बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ झाझा इकाई ने सांसद का किया नागरिक अभिनंदन

फोटो 3(सांसद को सम्मानित करते संघ के सदस्य)झाझा. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ झाझा इकाई द्वारा जमुई लोकसभा सदस्य चिराग पासवान का सोमवार को स्थानीय स्टेशन क्लब में नागरिक अभिनंदन या गया. मौके पर संघ के सदस्यों ने पुष्प माला एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.उक्त मौके पर सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 6:05 PM

फोटो 3(सांसद को सम्मानित करते संघ के सदस्य)झाझा. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ झाझा इकाई द्वारा जमुई लोकसभा सदस्य चिराग पासवान का सोमवार को स्थानीय स्टेशन क्लब में नागरिक अभिनंदन या गया. मौके पर संघ के सदस्यों ने पुष्प माला एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.उक्त मौके पर सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र की समर्पित किया.मांग पत्र में झाझा रेलवे स्टेशन का उपरीपुल का चौड़ीकरण एवं रैम्पफूट का निर्माण रांची-जयनगर एक्सप्रेस 18605/18606,भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 12253/12254,आसनसोल-मुम्बई एक्सप्रेस 12361/12362,एवं कोलकाता नागलडैम एक्सप्रेस 12325/12326,आदी गाडि़यों का कार्मशियल स्टापेज,वासिंग पिट कों शुरु करने,वाई-फाई की मुफ्त सुविधा स्टेशन परिसर पर,झाझा कों अनुमंडल का दर्जा,बाजार से स्टेशन तरफ जाने वाली खाली जमीन पर दुकान बनबाकर बेरोजगारों को मुहैया कराना समेत कई मांग को रखा गया.सांसद ने उपरोक्त मांगों पर ध्यान देने की बात कहीं.मौके पर सांसद संघ के कार्यालय निर्माण हेतु एक लाख का चेक सदस्यों को दिया तथा मारवाड़ी युवा मंच झाझा को एक एम्बुलेंश दिया.मौके पर संघ के अध्यक्ष इंद्र देव प्रसाद केशरी,उपाध्यक्ष कृष्ण प्र. वर्णवाल,मंत्री दयाशंकर प्रसाद,सह मंत्री, कुणाल ता टंडसी, जयनारायण केशरी,राजेश कुमार वर्णवाल, गड्डु गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यवसाय वर्ग के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version