21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम खंड में नामांकन का कट ऑफ मार्क्स की सूची जारी

जमुई. स्थानीय के.के.एम कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड कला में नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स की सूची जारी कर दी गयी है.उक्त बातों की जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सुबोध कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम खंड इतिहास में इंटर कला उत्तीर्ण सामान्य कोटि के छात्रों के लिए नामांकन हेतु कट ऑफ […]

जमुई. स्थानीय के.के.एम कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड कला में नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स की सूची जारी कर दी गयी है.उक्त बातों की जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सुबोध कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम खंड इतिहास में इंटर कला उत्तीर्ण सामान्य कोटि के छात्रों के लिए नामांकन हेतु कट ऑफ मार्क्स 64 प्रतिशत रखा गया है. जबकि इंटर विज्ञान उत्तीर्ण सामान्य कोटि के छात्र के लिए 380 अंक, इंटर कला उत्तीर्ण अनुसूचित जाति के लिए 57 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के 61 प्रतिशत,इंटर कला उत्तीर्ण बीसी वन के लिए 53 प्रतिशत और विज्ञान उत्तीर्ण के लिए 364 व 367 अंक,इंटर कला उत्तीर्ण बीसी वन के 55 प्रतिशत व इंटर विज्ञान उत्तीर्ण 361 अंक एवं इंटर कला उत्तीर्ण आरक्षित कोटि महिला के लिए 56 प्रतिशत रखा गया है. वहीं राजनीति शास्त्र नामांकन के लिए इंटर कला उत्तीर्ण छात्रों के 59 प्रतिशत व विज्ञान उत्तीर्ण छात्रों के लिए 363 से 332,अनुसूचित जाति कला उत्तीर्ण के लिए 49 प्रतिशत व विज्ञान उत्तीर्ण के 377 से 328,अनुसूचित जनजाति कला उत्तीर्ण के 52 प्रतिशत व विज्ञान उत्तीर्ण के 328 अंक,बीसी वन इंटर कला उत्तीर्ण 48 प्रतिशत तक व इंटर विज्ञान उत्तीर्ण 273 अंक तक,बीसी टू इंटर कला उत्तीर्ण 49 प्रतिशत एवं इंटर उत्तीर्ण 299 तक आरक्षित कोटि महिला विज्ञान उत्तीर्ण 321 अंक रखा गया है. वहीं अर्थशास्त्र में नामांकन हेतु इंटर कला उत्तीर्ण के लिए 46 प्रतिशत तक और विज्ञान के लिए 322 अंक एवं अनुसूचित जाति विज्ञान उत्तीर्ण के लिए 227,बीसी वन विज्ञान उत्तीर्ण के लिए 237,बीसी टू विज्ञान उत्तीर्ण के लिए 312, अनुसूचित जनजाति विज्ञान उत्तीर्ण के लिए 289 अंक तथा आरक्षित कोटि महिला विज्ञान उत्तीर्ण के लिए 300 अंक नामांकन हेतु निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें