Loading election data...

शांति समिति की बैठक संपन्न

फोटो: 7(बैठक में भाग लेते एसडीओ,एसडीपीओ व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईसदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले में सोमवार को देर संध्या दो पक्षों के बीच हुए झड़प को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द को बिगाड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:06 PM

फोटो: 7(बैठक में भाग लेते एसडीओ,एसडीपीओ व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईसदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले में सोमवार को देर संध्या दो पक्षों के बीच हुए झड़प को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि सन 2013 के जुलाई माह में भी इस तरह की घटना हुई थी. अगर उस समय घटना के दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिल जाती तो शायद आज यह नौबत नहीं आती. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से कुल 22 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बैठक में मौजूद दोनों पक्ष के लोगों ने चिह्नित 22 लोगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, बीडीओ स्नेहिल आनंद, मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी महफुज आलम, मो. जिलाउल, मो.रियाजुल, शंकर साह, नरेश साह,राजकुमार साह,अजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version