स्काउट गाइड का प्रशिक्षण सम्पन्न
फोटो-10 (घ्वाजारोहन के दौरान उपस्थि प्रशिक्षक व अन्य लोग)अलीगंज. प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल अलीगंज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के प्रशिक्षणोपरांत मंगलवार को ध्वजारोहन कर शपथ दिलाया गया. मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक रविकांत कुमार ने बताया कि स्काउट एंड गाईड कार्यक्रम से बच्चों को काफी फायदा होता है. स्काउट एंड गाइड […]
फोटो-10 (घ्वाजारोहन के दौरान उपस्थि प्रशिक्षक व अन्य लोग)अलीगंज. प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल अलीगंज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के प्रशिक्षणोपरांत मंगलवार को ध्वजारोहन कर शपथ दिलाया गया. मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक रविकांत कुमार ने बताया कि स्काउट एंड गाईड कार्यक्रम से बच्चों को काफी फायदा होता है. स्काउट एंड गाइड बच्चों को अनुशासित रह कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.प्रशिक्षण से बच्चों को देश भक्ति,बुद्विमता योग्य नागरिकता की भी शिक्षा दी जाती है. शिक्षक अरविंद कुमार, तनवीर खान ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्र-छात्रा आत्म निर्भर होकर देश की रक्षा करने का संकल्प लें. मौके पर शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, नरेश कुमार चौधरी, शिव विलास संजय कुमार, सुनील कुमार, देवेश कुमार, प्रदीप कुमार, गोपाल प्रसाद, जयकृष्ण ,राजेश कुमार, मुकेश कुमार के अलावे बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा के आलावे गण मान्य लोग उपस्थित थे.