घर-घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन
लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन रंजन के अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दस वर्ष के शासनकाल में कई […]
लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन रंजन के अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दस वर्ष के शासनकाल में कई विकास के कार्य किये हैं. जिसकी वजह से राज्य का नाम पूरे देश में ऊंचा हुआ है. उन्होंने जनता के लिए कल्याणकारी योजना चला कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. इनके द्वारा किये गये कार्यों के वजह से बिहार को एक नयी पहचान मिली है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. इस अवसर पर गुड्डू पासवान,विकास कुमार,बुधनी देवी,बबीता कुमारी,विशुनदेव साह,सिंटू कुमार,मधु साह,नागेश्वर साह,राजेश कुमार समेत जदयू ेके दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.