दूसरे दिन भी पुलिस रही चौकस

जमुई . बीते सोमवार की रात्रि शहर स्थित महिसौड़ी मुहल्ला में दो पक्षों में हुए वारदात को लेकर मंगलवार को भी पुलिस प्रशासन चौकस दिखा. इस लेकर दिन भार दंडाधिकारी के उपस्थिति में पुलिस जवान उक्त मुहल्ला में गश्ती करते रही. बतातें चलें कि सोमवार सुबह महिसौड़ी चौक पर युवकों के बीच हुए वाद-विवाद शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:06 PM

जमुई . बीते सोमवार की रात्रि शहर स्थित महिसौड़ी मुहल्ला में दो पक्षों में हुए वारदात को लेकर मंगलवार को भी पुलिस प्रशासन चौकस दिखा. इस लेकर दिन भार दंडाधिकारी के उपस्थिति में पुलिस जवान उक्त मुहल्ला में गश्ती करते रही. बतातें चलें कि सोमवार सुबह महिसौड़ी चौक पर युवकों के बीच हुए वाद-विवाद शाम होते ही उग्र रुप ले लिया था. दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने हो कर मारपीट पर उतारू हो गये थे. इसे लेकर दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी आदि भी किया गया था. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहंुचे पुलिस पदाधिकारी ने काफी मशक्कत कर मामला को शांत कराया था. घटना की सूचना मिलते ही दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गया था. व्यवसायी सहित बाजार आये लोग आनन-फानन में भागने लगे थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला शांत कराया गया.मंगलवार को बाजार सहित उक्त चौक पर की दुकान आदि खुला रहा. पुलिस की सक्रियता के कारण सब कुछ सामान्य तरीका से चलते देखा गया.इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीब कुमार ने बताया कि उक्त मामला को लेकर दोनों पक्ष के बाईस लोगों को चिह्नित किया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त लोगों पर निश्चित रुप से कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने आमलोगों से अफवाह फैलाने वालों से सतर्करहने की अपील किया है.

Next Article

Exit mobile version