भारत से दोस्‍ती बढाने पर आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को धमकाया

लाहौर : जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आगाह किया कि वह अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर और कश्मीरी लोगों को साथ लिए बगैर भारत से दोस्ती का हाथ नहीं बढाएं. सईद ने कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के साथ एकतरफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:31 PM

लाहौर : जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आगाह किया कि वह अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर और कश्मीरी लोगों को साथ लिए बगैर भारत से दोस्ती का हाथ नहीं बढाएं.

सईद ने कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के साथ एकतरफा दोस्ती के बारे में नहीं सोचना चाहिए. ऐसे किसी कदम से कश्मीरी आहत होंगे. उसने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को कश्मीरी लोगों को साथ लिए बगैर भारत के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए.

इस आतंकी ने एक बयान में कहा, पाकिस्तानी सरकार को कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आना चाहिए तथा उसे अपने सैद्धांतिक रुख पर कायम रहना चाहिए. सईद की ओर से यह बयान उस वक्त जारी किया गया जब भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने बीते 10 जुलाई को रुस के उफा में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी.

इस दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत की पक्रिया को बहाल करने और मुंबई हमले की सुनवाई में तेजी लाने का फैसला किया था. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने शरीफ सरकार को सलाह दी कि वह भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढाने की बजाय कश्मीरी लोगों के पैरोकार बनें.

Next Article

Exit mobile version