अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया अलकायदा का नेता
वाशिंगटन : उत्तरी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में किये गये हवाई हमले में अलकायदा का एक वरिष्ठ नेता मारा गया है जिसपर अमेरिका और इसके सहयोगियों के खिलाफ हमले की साजिश रचने का आरोप था. पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया, ‘लंबे समय से अलकायदा का सक्रिय सदस्य रहे मोहसिन अल-फजली आठ […]
वाशिंगटन : उत्तरी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में किये गये हवाई हमले में अलकायदा का एक वरिष्ठ नेता मारा गया है जिसपर अमेरिका और इसके सहयोगियों के खिलाफ हमले की साजिश रचने का आरोप था. पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया, ‘लंबे समय से अलकायदा का सक्रिय सदस्य रहे मोहसिन अल-फजली आठ जुलाई को सीरिया के सरमादा के पास एक वाहन में यात्रा करने के दौरान हवाई हमले में मारा गया.’
उन्होंने बताया कि फजली अलकायदा के खोरासान समूह का नेता था, जो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ हमले की साजिश रच रहा था. डेविस ने बताया कि फादली अलकायदा का सहयोगी था, जिसके पास 11 सितंबर के हमले के बारे में पूर्व सूचना थी.
फजली कुवैत में फायलाका द्वीप पर अमेरिकी मरीन और फ्रांसीसी जहाज एमवी लिमबर्ग पर हमले सहित अक्तूबर 2002 में हुए कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. डेविस ने कहा, ‘अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ अलकायदा जो अभियान चला रहा था, उसकी मौत से इसमें कमी और बाधा आएगी.’
अमेरिका के विदेश विभाग ने फजली के बारे में ऐसी सूचना देने वालों के लिए 70 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की थी जिससे वह पकडा या मारा जा सके.