जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत और चीन से सहयोग चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति के रुप में शेष बचे 18 महीने के अपने कार्यकाल में बराक ओबामा के प्रमुख उद्देश्यों में से एक उद्देश्य यह भी है कि वह जलवायु परिवर्तन संबंधी अमेरिकी प्रस्तावों पर भारत और चीन की सहमति हासिल करें. ओबामा ने ‘पॉपुलर डेली’ से कहा, ‘यह मेरा उद्देश्य है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 12:27 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति के रुप में शेष बचे 18 महीने के अपने कार्यकाल में बराक ओबामा के प्रमुख उद्देश्यों में से एक उद्देश्य यह भी है कि वह जलवायु परिवर्तन संबंधी अमेरिकी प्रस्तावों पर भारत और चीन की सहमति हासिल करें. ओबामा ने ‘पॉपुलर डेली’ से कहा, ‘यह मेरा उद्देश्य है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि अपने दूसरे कार्यकाल के शेष बचे 18 महीनों में उनकी योजना क्या हासिल करने की है.

ओबामा ने कहा, ‘इस समय मैं जो महसूस कर रहा हूं, वह यह है कि मेरे पास 18 महीने हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें जलवायु परिवर्तन, ईंधन क्षमता मानक जैसे मुद्दों के निपटने और चीन तथा भारत जैसे देशों की सहमति हासिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘वह मेरा उद्देश्य है. यह अंतत: सफल होगा.’

Next Article

Exit mobile version