खैरा . प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों में कहीं ताला लटका रहता है तो कहीं बच्चे गायब तो कहीं सेविका व सहायिका अनुपस्थित रहती है. प्रखंड के अरुणाबांक, विशुनपुर, नीम नवादा, हरनी, भीमाइन, गोली, हरखार आदि केंद्रों में हर जगह यहीं स्थिति बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीण व प्रतिनिधि बताते है कि अधिकारियों के पास शिकायत करने के बाद भी केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है. अब तो हमलोग शिकायत करना ही छोड़ दिया है. इन पंचायतों में सेविकाओं की मनमानी इस कदर जारी है कि सभी केंद्रों का योजना का कार्य कागज पर ही सिमट कर रह गया है. क्योंकि यह इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण कोई भी अधिकारी जांच करने में भी परहेज करते है. जिससे ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी सेविकाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले लाभ यहां के पोषक क्षेत्रों के लाभुकों को नहीं मिल पाती है. वहीं इन पंचायतों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से सेविकाओं पर कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इसकी शिकायत मिली है. जांच कर सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
नक्सल प्रभावित आंगनबाड़ी केंद्रों में लटका रहता है ताला
खैरा . प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों में कहीं ताला लटका रहता है तो कहीं बच्चे गायब तो कहीं सेविका व सहायिका अनुपस्थित रहती है. प्रखंड के अरुणाबांक, विशुनपुर, नीम नवादा, हरनी, भीमाइन, गोली, हरखार आदि केंद्रों में हर जगह यहीं स्थिति बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीण व प्रतिनिधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement