प्रधानमंत्री कौशल विकास के तहत पायलट प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ

फोटो : 11(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि) झाझा . स्थानीय सागर कंप्यूटर के प्रांगण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो अमरेंद्र सिंह सुमन,पूर्व प्राचार्य प्रो रामवतार सिंह व संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:06 PM

फोटो : 11(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि) झाझा . स्थानीय सागर कंप्यूटर के प्रांगण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो अमरेंद्र सिंह सुमन,पूर्व प्राचार्य प्रो रामवतार सिंह व संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो रामवतार सिंह ने कहा कि आज देश ऐसे चौराहे पर खड़ा है. जिसके सारे रास्ते उन्नति की ओर जाते है. छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आपसबों में असीम क्षमता है. जिसका सही इस्तेमाल कर विकास कार्यों में सहयोग करें. प्रभारी प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय तकनीक का है. आपलोग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार प्राप्त करें. इस अवसर पर निधि,सागर,विकास,शिम्पी, प्रेरणा, राजा, मुकेश समेत कई छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version