शिक्षकों ने जबरन साफ कराया शौचालय, तीन बच्चे बीमार
राजधनवार : धनवार प्रखंड के चंद्रखो पंचायत अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में सोमवार को शौचालय की सफाई के दौरान तीन छात्रों के बीमार होने का मामला चर्चा में है. हालांकि धनवार के एक क्लिनिक में इलाज के बाद बच्चे ठीक है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय का शौचालय लगभग एक वर्ष से गंदा और बंद […]
राजधनवार : धनवार प्रखंड के चंद्रखो पंचायत अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में सोमवार को शौचालय की सफाई के दौरान तीन छात्रों के बीमार होने का मामला चर्चा में है. हालांकि धनवार के एक क्लिनिक में इलाज के बाद बच्चे ठीक है.
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय का शौचालय लगभग एक वर्ष से गंदा और बंद पड़ा था. सोमवार को दो शिक्षकों ने वर्ग पांच व छह के तीन छात्रों को उसकी सफाई के लिए कहा. मना करने पर शिक्षकों ने छात्रों को छड़ी दिखायी.
डर से छात्र सफाई करने लगे. दरुगध से छात्रों को वहीं उल्टी होने लगी. पेट व सर में दर्द होने लगा और चक्कर आने लगे. तबीयत बिगड़ती देख एक शिक्षक भाग खड़ा हुआ. बाकी बच्चों के शोर मचाने पर कुछ अभिभावक भी पहुंचे और दूसरे शिक्षक के साथ बच्चों को राजधनवार में उनका इलाज कराया. शिक्षकों द्वारा गलती माने जाने व गांव में ही मामले का निबटाने की बात पर ग्रामीण शांत हुए.
55 शिक्षक सचिव पर कार्रवाई की अनुशंसा
गिरिडीह. शौचालय निर्माण करने के लिए 55 शिक्षक सचिव को पुन: 24 घंटे की मोहलत दी गयी है. इसके बाद भी अगर संबंधित विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ऐसे शिक्षक सचिव पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी डीएसइ महमूद आलम ने दी. बताया कि स्कूलों में शौचालय निर्माण की अंतिम अतिथि 24 जुलाई है.