लुसियाना में एक अधेड़ ने फिल्‍म देख रहे लोगों पर चलाई गोलियां, दो की मौत

वाशिंगटन :अमेरिका के ल्युसियाना प्रांत में हमलावरों के द्वारा की गयी फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक थियेटर के अंदर अज्ञात हमलावर फायरिंग की जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि हमलावर को सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 7:55 AM

वाशिंगटन :अमेरिका के ल्युसियाना प्रांत में हमलावरों के द्वारा की गयी फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक थियेटर के अंदर अज्ञात हमलावर फायरिंग की जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. हमले की खबर के बाद अमेरिकी सुरक्षा बलों ने थियेटर को चारो ओर से घेर लिया और हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस बात की फिलहाल पुष्‍टि नहीं की गयी है कि यह आतंकी हमला है या नहीं.

पुलिस और स्थानीय मीडिया का माने तो लुसियाना में लफायेते के एक थियेटर में एक बंदूकधारी ने गोलियां चलायीं, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने और आठ अन्य के घायल होने की प्रारंभिक सूचना है. लफायेते पुलिस फिलहाल जॉनसन स्ट्रीट के ग्रैंड थियेटर में हुई शूटिंग की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त शाम सात बजे यह हमला हुआ उस वक्त ‘ट्रेन रेक’ फिल्म यहां दिखायी जा रही थी.

प्रत्यदर्शियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमलावर एक अंग्रेज था जो अधेड़ उम्र का था. वह अचानक थियेटरे में खड़ा हो गया और फायरिंग शुरू कर दी. आपको बता दें कि लुसियाना प्रांत के गवर्नर बॉबी जिंदल हैं. इस हमले के बाद उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस मसले पर पुलिस से बात कर रहे हैं. उन्होंने हमले की घटना पर शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version