बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिमी युन्नान प्रांत में 40 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद एक खान में फंसे सभी 11 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फंसे हुए खनिकों को बचाव अभियान के दौरान आज तडके एक सुरंग के माध्यम से स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गत शनिवार को जब खनिक खान में काम कर रहे थे तभी दोपहर एक बजे के दौरान लियांगे काउंटी में स्थित यह खान ढह गई. हालांकि इसके बाद भी खान में हवा पहुंचाने वाले कुछ उपकरण काम करते रहे थे.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार काउंटी में लगातार बारिश के कारण खान ढही. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने खान में जिंदा लोगों के होने का पता लगाया जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने लगभग 1000 बचाव कर्मियों को इस बचाव अभियान में लगाया था.