अफगान : विवाह समारोह में गोलीबारी, 21 की मौत, 10 घायल

काबुल : उत्तर अफगानिस्तान में आयोजित एक विवाह समारोह में गोलीबारी में 21 लोग मारे गये और 10 अन्य घायल हो गये. बगलान प्रांत के गवर्नर जावेद बशारत ने कहा कि कल देर रात अंदराब जिले में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर रहे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि मरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 12:58 PM

काबुल : उत्तर अफगानिस्तान में आयोजित एक विवाह समारोह में गोलीबारी में 21 लोग मारे गये और 10 अन्य घायल हो गये. बगलान प्रांत के गवर्नर जावेद बशारत ने कहा कि कल देर रात अंदराब जिले में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत कर रहे दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि मरने वालों में अधिकतर विवाह समारोह के मेहमान थे और उनकी उम्र 14 से 60 साल के बीच थी.

बगलान और उत्तर के अन्य प्रांत तालिबान का तख्ता पलट करने के लिए वर्ष 2001 में अमेरिका द्वारा किये गये हमले के बाद से उग्रवादियों द्वारा किए जाने वाले हमलों के निशाने पर रहे हैं. हालांकि युद्ध का इस्तेमाल अक्सर किसी आपराधिक गतिविधि और निजी झगडों को छिपाने के लिए किया जाता है. अंदराब के पुलिस प्रमुख कर्नल गुलिस्तान कसानी ने कहा कि गोलीबारी में संलिप्त दो समूहों के बीच की दुश्मनी कई साल से चल रही थी.

कसानी ने कहा, ‘यह झगडा उस समय शुरू हुआ, जब प्रांतीय पुलिस अधिकारी के एक संबंधी की विवाह समारोह के दौरान हत्या कर दी गई थी.’ उन्होंने कहा कि स्थानीय मुल्ला के बेटे के विवाह में एक निजी सदन में लगभग 400 लोग एकत्र हुए थे. कसानी ने कहा, ‘जब हमने शव एकत्र किये तो यह पता लगाना मुश्किल था कि किसने गोलीबारी की और किसने नहीं, क्योंकि मुझे कोई हथियार नहीं मिला.’

Next Article

Exit mobile version