पाकिस्तान ने पंजाब में आतंकवादी हमले की निंदा की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज भारत के पंजाब में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की जिसमें पाकिस्तान से ही आये माने जा रहे तीन फिदायीन हमलावरों ने एक चलती बस पर गोलियां बरसाकर और पंजाब के एक थाने में घुसकर सात लोगों को मार दिया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 9:45 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज भारत के पंजाब में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की जिसमें पाकिस्तान से ही आये माने जा रहे तीन फिदायीन हमलावरों ने एक चलती बस पर गोलियां बरसाकर और पंजाब के एक थाने में घुसकर सात लोगों को मार दिया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, हम भारत के गुरदासपुर में आतंकवादी घटना की कडे से कडे शब्दों में निंदा करते हैं जिसमें कई कीमती जान चली गयीं. अन्य लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. हमारी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं. सेना की वर्दी में आतंकवादियों ने आज सुबह गुरदासपुर जिले में सड़क किनारे एक ढाबे पर, उसके बाद एक यात्री बस पर गोलियां बरसाईं और बाद में दीनानगर थाने में घुसकर हमला किया. आतंकवादियों के पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य होने का संदेह है.

आतंकवादियों ने एक एसपी समेत सात लोगों की जान ले ली. विदेश कार्यालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद और इसे अंजाम देने के तरीकों की निंदा दोहराता है. हम भारत की सरकार और जनता के प्रति अपनी दिली संवेदनाएं और सहानुभूति जताते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

हमलावरों के बारे में कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं है लेकिन संदेह है कि वे जम्मू और पठानकोट के बीच बिना बाड वाली सीमा के रास्ते या जम्मू जिले के चक हीरा के रास्ते चोरी छिपे पाकिस्तान से भारत में आये होंगे.

Next Article

Exit mobile version