काठमांडो: नेपाल में शनिवार की सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार यह झटका सुबह 7:22 बजे महसूस किया गया जिसका केंद्र काठमांडो से 80 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के स्याउले बाजार में था.
गौर हो कि नेपाल में गत 25 अप्रैल को आये 7.8 तीव्रता वाले भयावह भूकंप को तीन महीने से अधिक समय गुजर गया है लेकिन इस देश में भूकंप के झटके रकने का नाम नहीं ले रहे. तब से 4 या इससे अधिक तीव्रता के कुल 366 झटके महसूस किये गये हैं.