लागोस (नाइजीरिया) : नाइजीरियाई सैनिकों ने बोको हराम के मंसूबों को नाकाम करते हुए उनके कई शिविरों को नष्ट कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामी चरमपंथियों के कब्जे से सैनिकों ने 178 लोगों को भी बचाकर निकाल लिया है.
सैन्य प्रवक्ता कर्नल टुकुर गुसाउ ने कल बताया कि बचाए गए लोगों में से 101 बच्चे, 67 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. नाइजीरियाई वायु सेना ने बित्ता गांव पर हमले में ‘‘बडी संख्या में’’ आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही है. यह स्थान मैदुगुरी शहर के 70 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है. मैदुगुरी उत्तर पूर्वी बोर्नो राज्य की राजधानी है.