पाकिस्तान में बाढ़ से 116 लोगों की मौत, 7.5 लाख से अधिक प्रभावित
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आई भयावह बाढ़ में कम से कम 116 लोगों की मौत हो गई और 7.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. नदियों के उफान पर होने के कारण कई इलाकों में पानी से घिरे लोगों तक पहुंचने में प्रशासन को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आई भयावह बाढ़ में कम से कम 116 लोगों की मौत हो गई और 7.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. नदियों के उफान पर होने के कारण कई इलाकों में पानी से घिरे लोगों तक पहुंचने में प्रशासन को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि पीडितों तक पहुंचने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बाढ़ से कम से कम 752,274 लोग प्रभावित हुए हैं. सेना और दूसरी एजेंसियों ने करीब 450,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है, लेकिन अधिकारियों ने आगाह किया है कि निरंतर बारिश के कारण परेशानियां और बढ़ सकती है.
वर्षा और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में खैबर पख्तूनख्वाह में 59, पंजाब में 22, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 20, बलूचिस्तान में 10 और गिलगित-बाल्टिस्तान में पांच लोगों की मौत हुई है. आपदा राहत एजेंसी ने कहा कि बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कम से कम 61 लोग घायल हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वाह में 26 और बलूचिस्तान में 24 लोग घायल हैं.
देश में पिछले महीने मानसून की आमद के बाद बारिश की शुरुआत हुई और कई इलाकों में इसके बाद निरंतर बारिश हो रही है. इस कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कुल 2,747 मकानों को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान सरकार ने 481 राहत शिविर और 150 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं. सरकार ने कहा कि उसने बाढ़ पीडितों को 32,000 तंबू, 2009 टन राशन, 1,500 त्रिपाल और 8,467 कंबल प्रदान किए हैं. पिछले साल मानसून की बारिश में पाकिस्तान में करीब 400 लोगों की मौत हुई थी.