मूक व बधिर जोड़े की हुई शादी
जलपाईगुड़ी : जन्म से ही शंकु व शीला बोल-सुन नहीं सकते हैं. दोनों जलपाईगुड़ी के रेस कोर्स पाड़ा के रहनेवाले हैं. शंकु की बहन अपर्णा मजूमदार ने बताया कि उनका भाई स्थानीय एक स्वयंसेवी संगठन में काम करता है. वहीं पर शीला के साथ उसका परिचय हुआ. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया […]
जलपाईगुड़ी : जन्म से ही शंकु व शीला बोल-सुन नहीं सकते हैं. दोनों जलपाईगुड़ी के रेस कोर्स पाड़ा के रहनेवाले हैं. शंकु की बहन अपर्णा मजूमदार ने बताया कि उनका भाई स्थानीय एक स्वयंसेवी संगठन में काम करता है.
वहीं पर शीला के साथ उसका परिचय हुआ. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और प्यार शादी के बंधन में बंध गया. दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर सकते हैं. लेकिन प्यार करने के लिए भाषा की जरुरत नहीं पड़ती है. शनिवार को इन दोनों ने एक -दूसरे से शादी कर ली. शादी में उपस्थित तमाम लोगों ने दोनों को जी भर के आशीर्वाद दिया.