वैश्य समाज को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता: चिराग
पटना. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि वैश्य समाज को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता है. वे पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी वैश्य समाज के हितों, मान सम्मान, सुरक्षा तथा सता में राजनीतिक भागदारी […]
पटना. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि वैश्य समाज को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता है. वे पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी वैश्य समाज के हितों, मान सम्मान, सुरक्षा तथा सता में राजनीतिक भागदारी के लिए संकल्पित है. आबादी के अनुसार वैश्य समाज को अब अनदेखी नहीं किया जा सकता है.राज्य में जब एनडीए की सरकार बनेगी तो राज्य स्तर पर तथा जिला स्तर पर वैश्य कल्याण आयोग का गठन होगा.
व्यवसायियों को परेशान करने वाला एक्ट सात ई सी (खाद्य वस्तु अधिनियम) जैसे काले कानून को समाप्त कर दिया जायेगा. बैठक में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों ने विचार व्यक्त किये. बैठक की अध्यक्षता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने की.