वर्ष 1967 में हुए तीसरे विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 128 सीटों पर सफलता मिली. उसने 318 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. एसएसपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेकर उभरी.
उसे 68 सीटों पर सफलता मिल. सीपीआइ ने भी 24 सीटों पर चुनाव जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की. बीजेएस को 26 सीटें मिली थीं. 33 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए थे.
29 महिलाओं ने भी अपना भाग्य आजमाया था जिसमें मात्र छह को जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा. 318 विधानसभा क्षेत्रों में 312 पर पुरुष उम्मीदवार जीते थे. इस विधानसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई थी. इस चुनाव में जनक्रांति दल ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उसे 13 सीटों पर सफलता मिली थी.