PM ने गिरायी पद की गरिमा : लालू
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीएनए संबंधी बयान की तीखी आलोचना की है. बुधवार को देर शाम पटना पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस प्रकार की टिप्पणी कर अपनी मर्यादाओं को लांघा है. उन्होंने पद की गरिमा को ठेस पहुंचायी है. सीएम […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीएनए संबंधी बयान की तीखी आलोचना की है. बुधवार को देर शाम पटना पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस प्रकार की टिप्पणी कर अपनी मर्यादाओं को लांघा है. उन्होंने पद की गरिमा को ठेस पहुंचायी है. सीएम का पद राज्य का धरोहर होता है. प्रधानमंत्री ने उन पर इस प्रकार की टिप्पणी कर बिहार का अपमान किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ठीक ही कहा कि देश में आपातकाल की स्थिति है.
उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल की स्थिति है, सरकार पर आपात काल है, केंद्र सरकार के मंत्रियों पर है, सांसदों पर है और पूरी भाजपा पर इमरजेंसी लगी है. कांग्रेस सांसदों को संसद से निलंबन की प्रक्रिया तानाशाह का द्योतक है. लोकतंत्र में इस प्रकार की तानाशाही नहीं चलेगी.