हिरोशिमा : हिरोशिमा पर किये गये परमाणु हमले के 70 साल पूरे होने पर आयोजित स्मृति समारोहों में पहली बार वाशिंगटन के एक वरिष्ठतम अधिकारी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री शिंजो एबे और विदेशी प्रतिनिधियों समेत कई लोग स्थानीय समयानुसार सुबह सवा आठ बजे मौन रखेंगे. यह वही समय है, जब जापान के पश्चिमी शहर पर बम हमला बोलकर उसे तबाह कर दिया गया था.
एनोला गे नामक एक अमेरिकी बी-29 बमवर्षक ने छह अगस्त 1945 को ‘लिटिल ब्वाय’ नामक परमाणु बम हिरोशिमा पर गिराया था. यह घटना दूसरे विश्वयुद्ध के अंतिम चरणों में से एक है. इसके आसपास की लगभग हर चीज जलकर खाक हो गई थी. इस बम के जरिए जमीनी स्तर पर लगभग 4,000 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी पहुंची थी, जो कि स्टील को पिघलाने के लिए काफी होती है.
इस हमले में लगभग 1.4 लाख लोग मारे गये थे. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो बम हमले से तो बच गये थे लेकिन भारी विकिरण की चपेट में आने के कारण बाद में मर गये थे. पत्तन शहर नागासाकी पर भी नौ अगस्त को परमाणु बम से हमला बोला गया था. इसमें 70 हजार लोग मारे गये थे. कुछ दिन बाद 15 अगस्त 1945 को जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया था और युद्ध समाप्त हो गया था.
वार्षिक स्मृति समारोह में वाशिंगटन की ओर से भेजे गये वरिष्ठतम अमेरिकी अधिकारी शस्त्र नियंत्रण के उपमंत्री रोस गोटेमोएलर होंगे. इस अवसर पर जापान में अमेरिका की राजदूत कैरोलीन केनेडी भी हिरोशिमा के पीस मेमोरियल पार्क में उपस्थित होंगी.