ISIS ने यौन संबंध बनाने से मना करने पर 19 महिलाओं की हत्या की

बगदाद : इसलामिक स्टेट (आइएस) के आतंकवादियों की बर्बरता के और मामले सामने आये हैं. इराक में आतंकियों ने यौन संबंध बनाने से मना करने पर 19 महिलाओं की हत्या कर दी. इसके अलावा आइएस आतंकियों ने लीबिया में अपहृत जज को मार डाला. उधर, सीरिया में आतंकी संगठन ने एक प्रमुख शहर पर कब्जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 8:57 AM

बगदाद : इसलामिक स्टेट (आइएस) के आतंकवादियों की बर्बरता के और मामले सामने आये हैं. इराक में आतंकियों ने यौन संबंध बनाने से मना करने पर 19 महिलाओं की हत्या कर दी. इसके अलावा आइएस आतंकियों ने लीबिया में अपहृत जज को मार डाला. उधर, सीरिया में आतंकी संगठन ने एक प्रमुख शहर पर कब्जा जमा लिया.

इराकी न्यूज के मुताबिक, महिलाओं ने आइएस के यौन जिहाद में शामिल होने से मना कर दिया था. इसलिए पिछले दो दिनों में उनकी हत्या कर दी गयी. इन महिलाओं को आइएस के गढ़ मोसुल में बंधक बना कर रखा गया था. कुर्दिश डेमोक्र ेटिक पार्टी के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी गयी. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मारी गयीं ये 19 महिलाएं याजीदी थीं या कोई और. आइएस ने पिछले साल उत्तरी इराक के सिनजार जिले पर कब्जा करने के बाद याजीदी समुदाय की सैकड़ों महिलाओं को बंधक बना लिया था.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की दूत जैनाब बांगुरा ने बताया कि आतंकी अपहृत याजीदी और ईसाई महिलाओं तथा बच्चों को बेच देते हैं. एक लड़की को छह विभिन्न लोगों को बेच दिया जाता है. बांगुरा आइएस द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच कर रही हैं. आइएस के चंगुल से भागीं कुछ महिलाओं ने बताया कि आतंकियों के साथ शादी के लिए मजबूर किया जाता है. वे महिलाओं के साथ दुष्कर्म करते हैं और शारीरिक प्रताड़ना देते हैं.

Next Article

Exit mobile version