Loading election data...

काबुल में कार बम विस्फोट, सात लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

काबुल : काबुल में आज तडके एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तालिबानी नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद से अफगानिस्तान की राजधानी में यह इस प्रकार का पहला बडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 9:30 AM

काबुल : काबुल में आज तडके एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तालिबानी नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद से अफगानिस्तान की राजधानी में यह इस प्रकार का पहला बडा हमला है. किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान ने अपने संगठन में चल रहे कटु सत्ता परिवर्तन के बावजूद इन गर्मियों में अपने हमले तेज कर दिए हैं.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया था. इससे एक ही दिन पहले तालिबानी आतंकवादियों ने दक्षिणी और पूर्वी अफगानिस्तान में पुलिस को निशाना बनाकर कई हमले किए थे जिनमें नौ लोग मारे गये थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मायर ने कहा, ‘सात लोगों की मौत हो गई और 198 घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘बच्चों समेत घायलों को शहर के अस्पतालों में भेजा जा रहा है. मृतकों की संख्या बढने की आशंका है.’

इस बीच काबुल पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने अधिक मृतक संख्या बताते हुए कहा कि आठ लोग मारे गये हैं और 128 अन्य लोग घायल हुये हैं. उन्होंने कहा, ‘विस्फोटकों से भरी कार में पूर्वी काबुल में शाह शहीद के निकट एक भीड भाड भरे आवासीय इलाके में विस्फोट किया गया. इलाके के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं.’ रहीमी ने कहा, ‘मृतकों और घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला सामूहिक हत्या के इरादे से किया गया था.’

Next Article

Exit mobile version