फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चित उम्मीदवारों में शामिल हैं बॉबी जिंदल

वाशिंगटन : लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल भले ही राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए आयोजित की जाने वाली प्राथमिक बहस में अपनी जगह न बना सके हों, लेकिन वह उन उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनके बारे में फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है. फेसबुक के अनुसार, 21 लाख लोगों ने जिंदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 1:04 PM

वाशिंगटन : लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल भले ही राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए आयोजित की जाने वाली प्राथमिक बहस में अपनी जगह न बना सके हों, लेकिन वह उन उम्मीदवारों में से एक हैं, जिनके बारे में फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है. फेसबुक के अनुसार, 21 लाख लोगों ने जिंदल के बारे में कुल 49 लाख बार बातें कीं. इस तरह वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के फेसबुक पर सबसे चर्चित रिपब्लिकन उम्मीदवारों में दसवें स्थान पर आ गये हैं.

जिंदल के अलावा टेक्सास के पूर्व गवर्नर रिक पैरी एक अन्य उम्मीदवार थे, जिन्हें फॉक्स न्यूज द्वारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदारों की प्राथमिक बहस में नहीं बुलाया गया लेकिन वह उन शीर्ष 10 उम्मीदवारों में हैं, जिनके बारे में फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. पैरी और जिंदल पांच अन्य लोगों के साथ गुरुवार रात को आयोजित ‘हैप्पी आवर’ बहस में शामिल हुए.

फेसबुक के अनुसार, पैरी के बारे में 24 लाख लोगों ने कुल 73 लाख बार बातचीत की. इसी बीच औद्योगिक दिग्गज डॉनल्ड ट्रंप ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. उनके बारे में 262 लाख लोगों ने कुल 1356 लाख बार बातें कीं. ट्रंप के बाद फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का स्थान है.

Next Article

Exit mobile version