काम के सहारे ही लोगों के बीच जायेंगे :नीतीश

मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पटना : 15 वीं बिहार विधानसभा मंडल का आखिरी व मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा का आखिरी सत्र था. अब सभी लोग जनता के बीच जायेंगे. हम अपने काम के सहारे लोगों के बीच जायेंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 5:56 AM

मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा

पटना : 15 वीं बिहार विधानसभा मंडल का आखिरी व मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा का आखिरी सत्र था. अब सभी लोग जनता के बीच जायेंगे. हम अपने काम के सहारे लोगों के बीच जायेंगे, जबकि अन्य लोग जुमलो के सहारे जनता के बीच जायेंगे.
फिर लोगों को झांसा देने की कोशिश करेंगे. अब जनता को फैसला करना है कि काम करने वाला चाहिए या फिर झांसा देने वाला चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल का आखिरी सत्र समाप्त हो गया. इस सत्र में काफी काम हुआ है.
अनेक विधेयक पारित हुए. बिहार लोक शिकायत निवारण विधेयक पारित हुआ. यह अति महत्वपूर्ण विधेयक था, जिसे दोनों सदनों में पारित किया गया है. अब लोगों को शिकायत निवारण का अधिकार इस कानून के द्वारा मिल गया. मुङो इस बात की खुशी है कि इस कानून को लागू होने के बाद लोगों के शिकायतों का निवारण होगा.
उन्होंने कहा कि हम लोग पूरे सत्र में किसी भी विषय पर चर्चा करने के लिये तैयार थे, लेकिन विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दिया. सदन में प्रश्नों के उतर होते, ध्यानाकर्षण के उत्तर होते, कुछ विषयों पर चर्चा होती, लेकिन इस समय को विपक्ष ने गंवा दिया. अब जो भी होना था, हो गया. अब सभी चुनावी मैदान में जायेंगे. अब जनता फैसला करेगी कि किन्हें वह विधानसभा भेजेगी.

Next Article

Exit mobile version