औरंगाबाद की बहू ने फतह किया माउंट एलब्रस

औरंगाबाद : औरंगाबाद की बहू आइपीएस अपर्णा कुमार ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस फतह कर औरंगाबाद का नाम विश्व में रोशन किया है. वह 2002 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं.माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच चार अगस्त, 2015 को अपर्णा ने माउंट एलब्रस के शिखर पर तिरंगा लहराया. यह मुकाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 6:28 AM
औरंगाबाद : औरंगाबाद की बहू आइपीएस अपर्णा कुमार ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रस फतह कर औरंगाबाद का नाम विश्व में रोशन किया है. वह 2002 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं.माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच चार अगस्त, 2015 को अपर्णा ने माउंट एलब्रस के शिखर पर तिरंगा लहराया. यह मुकाम हासिल करनेवाली वह पहली भारतीय महिला हैं.
अपर्णा कुमार ने विषम परिस्थितियों व दुर्गम रास्तों को पार कर यूरोप की शान कहे जानेवाले एलब्रस के शिखर पर कदम रख दिया. उनकी टीम में कनाडा, अमेरिका, इगलैंड व पोलैंड के 12 पर्वतरोही शामिल थे. अपर्णा कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना क्षेत्र के मलवा डिहूरी गांव के रहनेवाले स्व जनेश्वर सिंह की पुत्रवधू हैं.
औरंगाबाद श्रीकृष्ण नगर में भी उनका मकान है. स्व जनेश्वर सिंह के छोटे बेटे (अपर्णा कुमार के पति) संजय कुमार 2002 बैच के आइएएस हैं. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के डीएम हैं.

Next Article

Exit mobile version