चीन में भीषण तूफान, 12 लोगों की मौत

बीजिंग : पूर्वी चीन में आये भीषण तूफान सोडलर से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लापता हैं. इस भीषण तूफान से पेड उखड गए और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई. भारी बारिश से भूस्खलन हुए जिससे कई मकान ढह गए और दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. इसे साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 8:36 PM

बीजिंग : पूर्वी चीन में आये भीषण तूफान सोडलर से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य लापता हैं. इस भीषण तूफान से पेड उखड गए और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई. भारी बारिश से भूस्खलन हुए जिससे कई मकान ढह गए और दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. इसे साल का सबसे भीषण तूफान बताया जा रहा है. इसमें 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. बीती रात चीन के तटीय इलाके में भूस्खलन हुआ.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक झेचियांग प्रांत के वेनझोउ सिटी में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लापता हैं जो या तो पानी में बह गए होंगे या मकान ढहने से मलबे में दब गए होंगे. ताइवान में इस तूफान से छह लोगों की जान गई और 102 लोग घायल हो गए. सोडलर से फुजियान प्रांत में भूस्खलन हुआ. यह तूफान वहां से पडोसी झेचियांग और च्यांगसी प्रातों की ओर बढा तथा कमजोर हो गया.

कुल 2,21,900 लोग वेंझोउ में प्रभावित हुए जिससे 24.8 करोड़ युआन (चार करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ. अब तक 16 शहर और काउंटी में 250 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई है. फुदिंग शहर में सर्वाधिक बारिश 501 मिमी से अधिक हुई है.

दस हजार से अधिक पेड गिर गए और पानी से भरी सड़कों पर यातायात ठहर गया. प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत कार्यालय के मुताबिक बीती रात कुल 1,63,200 लोगों को निकाला गया. 30 लाख से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. प्रांत में तीन हवाईअड्डे भी बंद हो गए और 530 से अधिक उडाने रद्द कर दी गईं.

Next Article

Exit mobile version