काहिरा : मिस्र में भीषण लू के चलते कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. समूचा अरब देश जबर्दस्त गर्मी से परेशान है जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल एक बयान में कहा कि राजधानी काहिरा में 15 लोगों की जानें गयी है. मतरुह शहर में चार और उपरी मिस्र के क्वेना शहर में दो लोगों की मौत हुई है.
मिस्र के मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को काहिरा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और उपरी मिस्र के इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लोगों को धूप में न निकलने की सलाह दी गई है. लू 25 अगस्त तक जारी रह सकती है.