फ़ेसबुक पर हाहा ने पछाड़ा lol को
आप फ़ेसबुक पर लोगों से कैसे बात करते हैं? मतलब जब आप ख़ुश होते हैं या कोई जोक अच्छा लगता है तो क्या जवाब देते हैं, lol, HaHa या फिर कोई Emoji. फ़ेसबुक पर अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए एक्सप्रेशन के तौर पर सबसे ज़्यादा लोग हाहा (HAHA) लिखते हैं. जबकि यंग जेनरेशन […]
आप फ़ेसबुक पर लोगों से कैसे बात करते हैं? मतलब जब आप ख़ुश होते हैं या कोई जोक अच्छा लगता है तो क्या जवाब देते हैं, lol, HaHa या फिर कोई Emoji.
फ़ेसबुक पर अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए एक्सप्रेशन के तौर पर सबसे ज़्यादा लोग हाहा (HAHA) लिखते हैं.
जबकि यंग जेनरेशन के बीच सबसे पॉपुलर एक्सप्रेशन एलओएल (lol) काफ़ी पिछड़ गया है.
सब पर भारी हाहा
फ़ेसबुक के जारी आंकड़ों के मुताबिक़ 51.7 प्रतिशत यूज़र हाहा का इस्तेमाल करते हैं.
जबकि अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए इमोजीस (Emojis) का इस्तेमाल 33.4 फ़ीसदी यूज़र करते हैं.
तीसरे नंबर पर आता है हेहे जिसे 13.1 प्रतिशत लोग यूज़ करते हैं.
फ़िसड्डी रह गया lol
जबकि lol को सिर्फ़ 1.9 फ़ीसदी लोग इस्तेमाल करते हैं.
इमोजी युवा लोगों के बीच बहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रहे हैं.
जबकि हाहा थोड़े उम्रदराज़ लोगों के बीच में ज़्यादा इस्तेमाल होता है.
Emojis में सिंगल Emoji सबसे ज़्यादा यूज़र यानी क़रीब 50 फ़ीसदी यूज़र इस्तेमाल करते हैं.
जबकि एक जैसे पांच Emoji का लगातार यूज़ बेहद कम होता है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)