भारत चाहे तो बहिष्कार करे लेकिन जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को निमंत्रण नहीं : पाक

इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा है कि वह यहां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं करेगा और अगर भारत को बैठक का बहिष्कार करना है तो यह उसकी इच्छा है. नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने कल कहा कि पाकिस्तान अगले महीने शुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 8:46 PM

इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा है कि वह यहां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं करेगा और अगर भारत को बैठक का बहिष्कार करना है तो यह उसकी इच्छा है.

नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने कल कहा कि पाकिस्तान अगले महीने शुरु होने वाली सीपीसी की बैठक में जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं करेगा. कश्मीर की विधानसभा वैध नहीं है इसलिए हम यह बात स्वीकार नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, अगर भारत कश्मीर मुद्दे की वजह से सम्मेलन में शामिल नहीं होता तो यह उसकी इच्छा है. हम अपने रुख से नहीं हट सकते. पाकिस्तान ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारतीय संसद और राज्य विधानसभाओं के स्पीकरों को आमंत्रित किया है लेकिन जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित करने से इनकार कर दिया है.

भारत ने 30 सितंबर से आठ अक्तूबर तक इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले सम्मेलन का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. डॉन न्यूज ने सादिक के हवाले से कहा कि जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख साफ है. सादिक ने कहा कि कश्मीर का मामला संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में रहा है और 1947 से यह अनसुलझा विवाद है.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के विशेष सलाहकार और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने पिछले हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर अपने रख पर समझौता नहीं करेगा और जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को नहीं बुलाएगा.

Next Article

Exit mobile version