अश्वमेध के घोड़े हैं चारों रथ

पटना :भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा है कि राज्य के चार जगहों से परिवर्तन यात्र शुरू हो रही है. भाजपा के ये चारों रथ बुधवार से चारों दिशाओं में यात्र शुरू करेंगे. इसे अश्वमेध का चार घोड़ा बताते हुए यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की कुशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 2:52 AM

पटना :भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा है कि राज्य के चार जगहों से परिवर्तन यात्र शुरू हो रही है. भाजपा के ये चारों रथ बुधवार से चारों दिशाओं में यात्र शुरू करेंगे. इसे अश्वमेध का चार घोड़ा बताते हुए यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की कुशासन को खत्म कर ही नये बिहार का निर्माण होगा. वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत एनडीए दलों के नेता करेंगे. रथ यात्र का नेतृत्व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष का नेता नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और गिरिराज सिंह करेंगे. सांसद डा सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार के लिए परिवर्तन जरूरी है. बिहार बहुत पीछे छूट गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये से काम नहीं चलेगा. डा ठाकुर ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. किसानों के उत्पादन की बिक्री नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार को बीमारू राज्य की सूची से बाहर निकालना होगा.
हिंदुस्तान आवामी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने कहा कि नीतीश और लालू की अब कोई ताकत नहीं बच गयी है. अब ताकत सिर्फ एनडीए के साथ है. राज्य में पिछले 15 साल में कोई काम नहीं हुआ है. लोगों को समझ में आ गया है कि बिहार का भला एनडीए ही करेगा.
रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान ने कहा कि बिहार में अपराध के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के लिए आखिरी यात्र साबित होगा. लोजपा के प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने कहा कि लोजपा के सभी नेता रथ यात्र के लिए मौजूद रहेंगे. इसके लिए सांसद वीणा देवी, रामचंद्र पासवान और अनिल चौधरी को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version