पुष्पा बदल रही हैं अपनी पंचायत को
विकास गोस्वामी बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड की बारीडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी ने अपनी पंचायत में बेहतर कामकाज कर अपनी पहचान जिले से बाहर राज्य स्तर पर बना ली है. पिछले दिनों उन्हें आरटीआइ का बेहतर उपयोग करने के लिए रांची में सम्मानित किया गया. इसके अलावा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान […]
विकास गोस्वामी
बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड की बारीडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी ने अपनी पंचायत में बेहतर कामकाज कर अपनी पहचान जिले से बाहर राज्य स्तर पर बना ली है. पिछले दिनों उन्हें आरटीआइ का बेहतर उपयोग करने के लिए रांची में सम्मानित किया गया. इसके अलावा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) की ओर से भी उन्हें सम्मान मिला. उन्होंने अपनी पंचायत में भ्रूण हत्या, कुपोषण व शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है. इससे उनकी पंचायत के लोगों में काफी जागरूकता आ रही है.
उनकी कोशिशों का नतीजा है कि जो महिलाएं कल तक घर में प्रसव कराती थीं, वे आज संस्थागत प्रसव यानी अस्पताल में प्रसव कराने के लिए तैयार हो गयी हैं. वह महिलाओं से मिल कर उन्हें बताती हैं कि वे कैसे अपने बच्चे को कुपोषण से बचायें.
वे अपने पंचायत क्षेत्र में देवी बेटी बचाओ अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं. उनकी अपने पंचायत में इन सब कारणों से प्रतिष्ठा काफी बढ़ गयी है. वे खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाती हैं.