चीन में विस्फोट, 1,000 से ज्यादा कारें स्वाहा
तियानजिन : चीन के प्रमुख बंदरगाह नगर तियानजिन में एक खतरनाक रसायन वेयरहाउस में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 1,000 से ज्यादा नयी कारें जलकर स्वाहा हो गईं. इस घटना में कम से कम 50 लोग मारे गए और 700 से अधिक लोग जख्मी हुए. चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, एक विशाल यार्ड पर खड़ी की […]
तियानजिन : चीन के प्रमुख बंदरगाह नगर तियानजिन में एक खतरनाक रसायन वेयरहाउस में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 1,000 से ज्यादा नयी कारें जलकर स्वाहा हो गईं.
इस घटना में कम से कम 50 लोग मारे गए और 700 से अधिक लोग जख्मी हुए. चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, एक विशाल यार्ड पर खड़ी की गईं ये कारें विस्फोटों की चपेट में आ गईं. तियानजिन कई वाहन कंपनियों के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र है.