”नौकरशाही और राजनीति में उलझ गयी है मोदी सरकार”

वाशिंगटन : पिछले साल बदलाव के मुद्दे पर सत्ता में आयी मोदी सरकार को नौकरशाही और राजनीति में उलझी हुई बताते हुए अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने कहा है कि हर क्षेत्र में उत्साह नहीं बल्कि ‘सतर्कता’ दिखायी देती है. वाशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट ने एक रिपोर्ट ‘मोदी वन ईयर ऑन’ में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 2:03 PM

वाशिंगटन : पिछले साल बदलाव के मुद्दे पर सत्ता में आयी मोदी सरकार को नौकरशाही और राजनीति में उलझी हुई बताते हुए अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने कहा है कि हर क्षेत्र में उत्साह नहीं बल्कि ‘सतर्कता’ दिखायी देती है. वाशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट ने एक रिपोर्ट ‘मोदी वन ईयर ऑन’ में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को भारतीयों की नयी पीढी वोट देकर सत्ता में लायी थी.

इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के नये मतदाता महत्वाकांक्षी हैं और वे तत्काल संतुष्टि और परिणाम चाहते हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह बदलाव और सुधार के मुद्दे पर आयी सरकार नौकरशाही और राजनीति में उलझ गयी है. रिपोर्ट में कहा गया, ‘हर क्षेत्र में उत्साह नहीं बल्कि सतर्कता दिखाई दे रही है. फिर चाहे वह अर्थव्यवस्था, रक्षा और स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा और शिक्षा एवं श्रम का.’

रिपोर्ट में कहा गया, ‘फिर भी मोदी सरकार के समक्षक बडे अवसर मौजूद हैं. नरेंद्र मोदी के लिए निजी तौर पर अभी भी भारी लोकप्रिय समर्थन है, कारपोरेट जगत अभी भी बदलाव को लेकर आशांवित है, वैश्विक माहौल भी सहायक है और भारत का जनसांख्यिकीय लाभ भारत के पक्ष में है.’ इसमें यह भी कहा गया कि मोदी के समर्थक भी सकारात्मक परिणामों के लिए बेताब हैं.

Next Article

Exit mobile version