स्वतंत्रता दिवस पर नवाज शरीफ ने मोदी को दी बधाई : मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझने की जतायी उम्मीद

नयी दिल्ली : हालिया आतंकवादी हमलों को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी और उम्मीद जतायी कि द्विपक्षीय मुद्दों को सतत और समग्र वार्ता के जरिए सुलझा लिया जाएगा. मोदी को भेजे अपने बधाई संदेश में शरीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 1:19 PM
नयी दिल्ली : हालिया आतंकवादी हमलों को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी और उम्मीद जतायी कि द्विपक्षीय मुद्दों को सतत और समग्र वार्ता के जरिए सुलझा लिया जाएगा.
मोदी को भेजे अपने बधाई संदेश में शरीफ ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित करना साझा हित में है. शरीफ ने कहा, मैं यह दोहराना चाहूंगा कि हमारे दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण, सहयोगात्मक और अच्छे पडोसियों वाले संबंधों को प्रोत्साहित करना हमारे साझा हित में है और साथ ही यह दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि के लिए भी जरुरी है. उन्होंने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा जारी किए गए संदेश में कहा, पाकिस्तान में, हम ईमानदारी से यह उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी द्विपक्षीय मुद्दों को सतत और समग्र वार्ता के जरिए सुलझाया जाएगा और दोनों देश आपसी विश्वास तथा सहयोग के एक नए युग में प्रवेश करेंगे. कल मोदी ने शरीफ को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी थीं. शरीफ ने कहा, पाकिस्तान की जनता और सरकार की ओर से, मैं आपको, आपकी सरकार को और भारत के लोगों को भारत की आजादी के इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई देना चाहूंगा.
पंजाब और जम्मू कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता से पूर्व संघर्ष विराम के उल्लंघन की हालिया घटनाओं से दोनों देशों के बीच तनाव में इजाफा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version