ISIS ने लीबिया में 12 लोगों के सिर किये कलम
त्रिपोली : इस्लामिक स्टेट के लडाकों ने लीबिया के तटीय शहर सिरते में युद्ध के दौरान 12 लोगों के सिर कलम कर दिये हैं. मारे जा चुके पूर्व तानाशाह मोअमर कज्जाफी के गृहनगर सिर्ते पर कब्जे को लेकर बीते मंगलवार से संघर्ष चल रहा है. लीबिया के एक शीर्ष राजनयिक ने शहर में ‘नरसंहार’ होने […]
त्रिपोली : इस्लामिक स्टेट के लडाकों ने लीबिया के तटीय शहर सिरते में युद्ध के दौरान 12 लोगों के सिर कलम कर दिये हैं. मारे जा चुके पूर्व तानाशाह मोअमर कज्जाफी के गृहनगर सिर्ते पर कब्जे को लेकर बीते मंगलवार से संघर्ष चल रहा है.
लीबिया के एक शीर्ष राजनयिक ने शहर में ‘नरसंहार’ होने की आशंका को लेकर आगाह किया है. सरकारी समाचार एजेंसी लाना ने खबर दी है कि जिन 12 लोगों के सिर कलम किये गये वे स्थानीय बंदूकधारी थे. सिर्ते में अब भी संघर्ष चल रहा है.