लेडी डायना के प्रेम में पड गये थे अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड में शामिल डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. बीबीसी टीवी की प्रस्तोता सेलीना स्कॉट ने एक द संडे टाइम्स अखबार में एक लेख लिखा है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि किसी समय दिग्गज रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के प्रेम में […]
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड में शामिल डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. बीबीसी टीवी की प्रस्तोता सेलीना स्कॉट ने एक द संडे टाइम्स अखबार में एक लेख लिखा है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि किसी समय दिग्गज रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के प्रेम में थे और उनसे विवाह कर उन्हें अपनी खूबसूरत पत्नी बनाना चाहते थे.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप को यह विचार तब आया था, जब प्रिंस ऑफ वेल्स डायन का अपने पति प्रिंस चार्ल्स से तलाक हो गया था और उनके जीवन में वह उथल-पुथल भरा दौर था. ध्यान रहे कि उसी समय कई अंतरराष्ट्रीय शख्सियतों से प्रिंसेज डायन के प्रेम के किस्से मीडिया की सुर्खियां बनते थे.
रिपब्लिकन पार्टी से आने वाले डोनाल्ड उस समय डायन के लिए उनके घर महंगे फूल भेजा करते थे. डायना को भेजे जाने वाले गुलदस्ते मुख्य रूप से गुलाब व आर्किड के होते थे. एक-एक गुलस्ते सौकडों पाउंड के होते थे. यह साफ संकेत था कि डोनाल्ड उनके प्रेम में पड चुके थे और उन्हें अपनी पत्नी बनाना चाहते थे. डोनाल्ड इस बात को लेकर चिंतित व उत्सुक रहते थे कि वे क्या करना चाहती हैं.
1997 में डायना की एक सडक दुर्घटना में अपने उद्योगपति मित्र के साथ मौत हो जाने के बाद डोनाल्ड बहुत आहत हो गये थे.1997 में उन्होंने एक किताब लिखी. इसमें उन्होंने डायन के साथ अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने लिखा कि मुझे महिलाओं से जुडी एक ही शिकायत है कि कभी मुझे लेडी डायना से प्रणय निवेदन करने का मौका नहीं मिला. मैं उनसे कई मौकों पर मिला. मैं उनकी मदद नहीं कर सकता था, लेकिन यह गौर करता था कि वे कैसे लोगों से मुखातिब होती थीं. वे कमरे में प्रवेश करने अपने चार्म से उसे जगमग कर देती थीं. वे असली राजकुमारी थीं, एक स्वप्नसुंदरी.
दिलचस्प यह कि इसी सप्ताहांत में ट्रंप के प्रवक्ता का भी इस संबंध में बयान आया था. उन्होंने कहा था कि उनके बीच महत्वपूर्ण संबंध थे, वे दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे, पर कभी इसके बारे में कुछ नहीं सामने नहीं आया.