प्रधानमंत्री के दौरे से राजद जदयू में बढ़ जाती है बेचैनी
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से राजद और जदयू की बैचैनी बढ़ जातीहै. प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की सहरसा रैली ऐतिहासिकहोगी. सहरसा में भीजनसैलाब उमड़ेगा.बिहार की जनता परिवर्तन का साफसंदेश दे रही है, जिसे सुनकर लालू वनीतीश के होश उड़ गये हैं. यादव ने कहाकि […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से राजद और जदयू की बैचैनी बढ़ जातीहै. प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की सहरसा रैली ऐतिहासिकहोगी. सहरसा में भीजनसैलाब उमड़ेगा.बिहार की जनता परिवर्तन का साफसंदेश दे रही है, जिसे सुनकर लालू वनीतीश के होश उड़ गये हैं. यादव ने कहाकि प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद खासहै. वे आठ योजनाओं का उद्घाटनऔर शिलान्यास करेंगे, जिससे बिहारका चौतरफा विकास होगा. उन्होंने कहाकि जब भी प्रधानमंत्री का बिहार दौराहोता है तब जदयू और राजद की बेचैनीइसीलिए बढ़ जाती है, क्योंकि पीएमविकास की सौगात देकर जाते हैं. वेइसी चिंता में डूबे हैं कि इतने दुष्प्रचार केबाद भी भाजपा का जनाधार क्यों बढ़ताजा रहा है.
प्रधानमंत्री के खि लाफ हर दिन,सबह शाम आग उगलने के बाद भीउनकी लोकप्रियता क्यों बढ़ती जारही है? श्री यादव ने कहा कि नीतीशकुमार अगर विकास और सुशासनको लेकर गंभीर होते तो राजद केसाथ गंठबंधन नहीं करते. दस साल केयूपीए शासन में बिहार के विकास कीअनदेखी करनेवाली कांग्रेस से गंठबंधननहीं करते.