नियंत्रण रेखा पर धैर्य बनाये रखें भारत और पाकिस्तान : बान की मून
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से अपील की कि नियंत्रण रेखा के पास ‘‘धैर्य बनाए रखें’’ और ‘‘बढती हिंसा’’ को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के कदम उठाएं. उनके प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से अपील की कि नियंत्रण रेखा के पास ‘‘धैर्य बनाए रखें’’ और ‘‘बढती हिंसा’’ को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के कदम उठाएं. उनके प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास हाल में हिंसा बढने पर महासचिव ने गंभीर चिंता जताई. हिंसा के कारण दोनों तरफ नागरिकों सहित कई लोगों के मारे जाने की खबर है. वह उन लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं जिनकी जान चली गई.’’
बान ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से कहा कि ‘‘अधिकतम धैर्य बनाए रखें और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाएं.’’ बयान में उन्होंने दोनों देशों से अपील की कि वार्ता के माध्यम से अपने मतभेदों का समाधान करें.