यमन में संघर्ष में करीब 400 बच्चों की मौत : संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र : यमन में संघर्ष के कारण मार्च के अंत के बाद से करीब 400 बच्चों की जान जा चुकी है और सशस्त्र बलों ने लगभग इतनी ही संख्या में बच्चों की भर्ती की है. संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी ने यह बात एक नयी रिपोर्ट में कही है. यमन के बारे में […]
संयुक्त राष्ट्र : यमन में संघर्ष के कारण मार्च के अंत के बाद से करीब 400 बच्चों की जान जा चुकी है और सशस्त्र बलों ने लगभग इतनी ही संख्या में बच्चों की भर्ती की है. संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी ने यह बात एक नयी रिपोर्ट में कही है. यमन के बारे में यह यूनिसेफ का पहला ऐसा अलर्ट है. यमन में मार्च के आखिर से सउदी नीत गठबंधन की शिया हुथी विद्रोहियों के साथ लडाई चल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सप्ताह पहले तक 398 बच्चों की जान चली गयी, लडाई के लिए 377 की भर्ती की गयी और 13 लाख बच्चों को अपने घरों से विस्थापित होना पडा.
मानवाधिकार समूहों ने इस बात पर चिंता जतायी है कि दोनों समूह युद्ध के कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और नागरिकों की रक्षा के लिए कुछ नहीं कर रहे. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने संयुक्त राष्ट्र से कथित युद्ध अपराधों की जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का आह्वान किया है.