कानो : नाइजीरिया के उत्तर पूर्व योबे राज्य में सुदूर गांव में छापा मारने आए बोकोहराम के बंदूकधारियों से बचकर भागने की कोशिश में कम से कम 150 लोगों की डूबने या गोली लगने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बताया कि बीते सप्ताह बृहस्पतिवार को आतंकवादी मोटरसाइकिल और एक कार में आए थे और उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके कारण कुकुवा-गारी के डरे सहमे निवासी इधर उधर भागने लगे.
गांव के एक निवासी मोदू बालूमी ने बताया, ‘‘उन्होंने तुरंत गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, जिसके कारण वहां के निवासी भागने लगे. उन्होंने कई लोगों को गोली मार दी. दुर्भाग्य से भागने की कोशिश कर रहे कई लोग बारिश के कारण लबालब भरी नदी में गिर गए. इनमें से कई डूब गए.’’
बालूमी ने बताया, ‘‘मृतकों की ताजा संख्या के अनुसार हमले में 150 लोगों की डूबने या गोली लगने से मौत हुई। नदी में डूबे कई लोगों के शव को स्थानीय लोगों ने कई किलोमीटर दूर से निकाला.’’ एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने हमले की पुष्टि की, हालांकि उसने मृतकों की संख्या काफी कम यानी करीब 50 बताया है.