कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सेना तैनात

लॉस एंजिलिस : गर्मी के कारण सूखे हुए कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सेना सैंकडों सैनिकों को वहां भेज रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी देने के साथ-साथ चेतावनी भी दी है कि प्रभावित इलाकों के उपर लोगों द्वारा शौकिया तौर पर उडाये जा रहे ड्रोनों के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 10:53 AM

लॉस एंजिलिस : गर्मी के कारण सूखे हुए कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सेना सैंकडों सैनिकों को वहां भेज रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी देने के साथ-साथ चेतावनी भी दी है कि प्रभावित इलाकों के उपर लोगों द्वारा शौकिया तौर पर उडाये जा रहे ड्रोनों के कारण दमकल विमानों के चालकों को खतरा भी है. पेंटागन के प्रवक्ता और नौसेना कप्तान जेफ डेविस ने कहा कि कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले वाशिंगटन के 200 सैनिकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये सैनिक उस क्षेत्र में आग पर काबू पाने में लगभग 12 हजार दमकलकर्मियों की मदद करेंगे. डेविस ने कहा, ‘वर्ष 2006 के बाद यह पहली बार है जब रक्षा मंत्रालय ने व्यापक स्तर पर लगी आग पर काबू पाने के लिए ड्यूटी पर तैनात सेना के जवानों को एकजुट किया है.’

कैलिफोर्निया के जंगलों में इस समय 18 स्थानों पर आग लगी हुई है. आसपास के 10 राज्यों में इस तरह की आग की घटनाओं की खबरें आ रही हैं. बेहद तेज गर्मी पिछले चार साल के सूखे के कारण उपजी स्थिति को बिगाड रही है और कैलिफोर्निया की हालत कहीं ज्यादा खराब कर रही है. राज्य की दमकल एजेंसी ‘कैल फायर’ ने प्रभावित इलाकों के उपर शौकिया तौर पर उडाये जाने वाले ड्रोनों को एक बडी समस्या बताया है. एजेंसी ने बयान में कहा, ‘हॉबी ड्रोन और दमकल विमान के टकरा जाने पर भारी नुकसान हो सकता है, पायलट घायल हो सकता है और यह टक्कर आसमान में हो सकती है. अगर आप इन्हें उडाते रहेंगे तो हम काम नहीं कर पाएंगे.’

पेंटागन ने पहले ही आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल एयर टैंकर तैनात किये हैं. कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 440 अन्य सैनिकों को भी तैनात किया गया है. आज दक्षिणी कैलिफोर्निया में तापमान में गिरावट की शुरुआत होने की संभावना है लेकिन तेज हवाओं से आग की लपटें फैलने का खतरा बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version