Advertisement
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को फिर संयुक्त राष्ट्र में उठाया, विश्व समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग
संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाया है. उसने विश्व समुदाय व ऑरगेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन से इस मुद्दे के समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई मौकों पर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका व अन्य वैश्विक […]
संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाया है. उसने विश्व समुदाय व ऑरगेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन से इस मुद्दे के समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई मौकों पर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका व अन्य वैश्विक समुदाय से से इस आशय की मांग करता रहा है, जिसे सभी पक्ष द्विपक्षीय मुद्दा बताकर खारिज करते रहे हैं.
पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मालेह लोधी ने कल खुली चर्चा में इस मांग को रखा. यह खुली चर्चा क्षेत्रीय संगठन और मौजूदा समय में वैश्विक सुरक्षा चिंताओं पर स्थायी प्रतिनिधियों के लिए आयोजित की गयी थी. इसी खुली चर्चा में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने यह मांग उठायी. उन्होंने कहा कि ऑरगेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन वैश्विक शांति व सौहार्द्र बढाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के साथ साझा सहयोग मध्यपूर्व की समस्याओं व फिलिस्तीन मुद्दे की तरह जम्मू कश्मीर की समस्या का हल कर सकता है. उन्होंने यह बात 15 सदस्यीय समिति में कही. उल्लेखनीय है कि 23 तारीख को भारत व पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच नयी दिल्ली में वार्ता होने वाली है. जिसके पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग व कश्मीरी अलगाववादियों को आमंत्रण दिये जाने के कारण टलने की भी आशंकाएं बनी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement