फीमेल ”वियाग्रा” को मिली अमेरिका में मंजूरी
वाशिंगटन : रजोनिवृत्ति से पहले महिलाओं में निम्न यौन इच्छा के इलाज से संबंधित पहली दवा महिला वियाग्रा को अमेरिका में मंजूरी मिल गयी है लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि इस दवा के निम्न रक्तचाप और बेहोशी जैस दुष्प्रभाव भी हो सकते है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने […]
वाशिंगटन : रजोनिवृत्ति से पहले महिलाओं में निम्न यौन इच्छा के इलाज से संबंधित पहली दवा महिला वियाग्रा को अमेरिका में मंजूरी मिल गयी है लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि इस दवा के निम्न रक्तचाप और बेहोशी जैस दुष्प्रभाव भी हो सकते है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने रजोनिवृत्ति से पहले महिलाओं में बिल्कुल निम्न यौन इच्छा (एचएसडीडी)के इलाज के लिए एड्डी नामक इस दवा को कल मंजूरी प्रदान की.
एड्डी को मंजूरी मिलने से पहले पुरुषों या महिलाओं में यौन इच्छा के स्तर से संबंधित इलाज के लिए एफडीए अनुमोदित कोई दवा नहीं थी.एफडीए के सेंटर फार ड्रग एवैल्युएशन एंड रिसर्च के निदेशक जेनेट वुडकॉक ने कहा, आज का अनुमोदन निम्न यौन इच्छा से प्रभावित महिलाओं का मान्यताप्राप्त उपचार विकल्प उपलब्ध करता है .