14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल झंडे की भिड़ंत, 69 वोट से माकपा की जीत

वर्ष 1977 के विधानसभा चुनाव में बिहार में एक सीट पर हुआ मुकाबला राजनीति में लंबे समय तक याद रखा गया. सुगौली विधानसभा सीट पर वामपंथ की दो धाराओं के बीच तीखी टक्कर हुई. माकपा के रामाश्रय प्रसाद सिंह ने भाकपा के भूप नारायण सिंह को सिर्फ 96 मतों के अंतर से पराजित किया. दोनों […]

वर्ष 1977 के विधानसभा चुनाव में बिहार में एक सीट पर हुआ मुकाबला राजनीति में लंबे समय तक याद रखा गया. सुगौली विधानसभा सीट पर वामपंथ की दो धाराओं के बीच तीखी टक्कर हुई. माकपा के रामाश्रय प्रसाद सिंह ने भाकपा के भूप नारायण सिंह को सिर्फ 96 मतों के अंतर से पराजित किया.

दोनों वामपंथी नेता अपने इलाके में चर्चित थे. रामाश्रय प्रसाद सिंह को 13030 वोट और दूसरे स्थान पर रहे भूपनारायण सिंह को 12934 वोट मिले. दरअसल लड़ाई का एक तीसरा कोण भी था, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव यादव तीसरे स्थान पर रहे.

उन्हें 11911 वोट मिले. तब केंद्र में जनता पार्टी की सरकार थी और कांग्रेस के विरोध में और जनता पार्टी के पक्ष में लहर भी थी, लेकिन सुगौली में जनता पार्टी प्रत्याशी मोहन लाल मोदी को 9296 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर चले गये. रामाश्रय प्रसाद सिंह किसान आंदोलन के बड़े नेताओं में हैं और आज भी सक्रिय हैं. चुनाव मैदान में चार निर्दलीय प्रत्याशी भी थे.

उसी विधानसभा चुनाव में चकाई में भी रोचक वाकया हुआ, जब निर्दलीय फाल्गुनी प्रसाद यादव ने जनता पार्टी के कुमार राजेंद्र प्रसाद सिंह को 95 मतों के अंतर से पराजित किया. श्री यादव को 13197 वोट और श्री सिंह को 13102 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें