अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया ISIS का दूसरे नंबर का कमांडर

वाशिंगटन : उत्तरी इराक में अमेरिका के एक हवाई हमले में खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया. व्हाइट हाउस ने कल कहा कि फादिल अहमद अल हयाली 18 अगस्त को इराक में मोसुल के निकट उस समय मारा गया जब वह आइएसआइएल का मीडिया संबंधी काम देखने वाले अबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 11:06 AM

वाशिंगटन : उत्तरी इराक में अमेरिका के एक हवाई हमले में खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया. व्हाइट हाउस ने कल कहा कि फादिल अहमद अल हयाली 18 अगस्त को इराक में मोसुल के निकट उस समय मारा गया जब वह आइएसआइएल का मीडिया संबंधी काम देखने वाले अबू अब्दुल्ला के साथ एक वाहन में सवार होकर जा रहा था. अल हयाली को हाजी मुताज के नाम से भी जाना जाता था.

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘अल-हयाली आइएसआइएल शूरा परिषद का सदस्य था और वह आइएसआइएल नेता अबू बकर अल बगदादी के वरिष्ठ उप प्रमुख के तौर पर बडी संख्या में हथियारों, विस्फोटकों, वाहनों और लोगों को इराक और सीरिया के बीच लाने-ले जाने में प्रमुख समन्वयक का काम करता था.’ प्राइस ने कहा, ‘उसने दोनों देशों में आइएसआइएल के अभियानों को समर्थन दिया और वह इराक में आइएसआइएल के अभियानों का प्रभारी था.

उसने इराक में पिछले दो वर्षों में अभियानों की योजना बनाने में अहम भूमिका निभायी जिनमें जून 2014 में मोसुल पर हुआ हमला भी शामिल है.’ अल हयाली पूर्व में इराक में अलकायदा का सदस्य था. प्राइस ने कहा, ‘अल हयाली का प्रभाव आइएसआइएल के वित्त, मीडिया, अभियानों और साजो समान संबंधी कामों में था, इसलिए उसकी मौत से आईएसआईएल के अभियानों पर प्रतिकूल असर पडेगा.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी साझेदार इस आतंकवादी समूह का प्रभाव कम करने और उसे नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसने लोगों को बहुत कष्ट और दुख पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version