ब्रिटेन और ईरान ने एक दूसरे के देश में दूतावास फिर से खोले
तेहरान : ब्रिटेन के विदेश सचिव ने रविवार को बेहतर संबंधों के संकेत देते हुए तेहरान में अपने देश के दूतावास को फिर से खोला. चार साल पहले भीड के परिसर में घुसने से यह दूतावास बंद कर दिया गया था. फिलिप हैमंड ने दो दिवसीय यात्रा ऐसे समय की है जबकि पांच हफ्ते पहले […]
तेहरान : ब्रिटेन के विदेश सचिव ने रविवार को बेहतर संबंधों के संकेत देते हुए तेहरान में अपने देश के दूतावास को फिर से खोला. चार साल पहले भीड के परिसर में घुसने से यह दूतावास बंद कर दिया गया था. फिलिप हैमंड ने दो दिवसीय यात्रा ऐसे समय की है जबकि पांच हफ्ते पहले ब्रिटेन और पांच अन्य वैश्विक शक्तियों ने ईरान के साथ समझौता करके ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर 13 साल से जारी विवाद खत्म किया था.
उन्होंने तेहरान में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाले नये प्रभारी अजय शर्मा के साथ दूतावास गार्डन में एक समारोह का नेतृत्व किया जिसमें ब्रिटेन का झंडा फहराया गया. उधर लंदन में भी रविवार को ही ईरान का दूतावास फिर से खोला गया. दोनों देश कुछ महीनों में राजदूतों की नियुक्ति कर सकते हैं.